देहरादून| रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध होने से उत्तराखंड के कई लोग भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं. जहां एक ओर इन लोगों के स्वजन उनकी वापसी को लेकर चिंतित हैं तो वहीं अब उत्तराखंड शासन की ओर से भी सभी जिलाधिकारियों के लिए आदेश जारी किए गए हैं.
प्रमुख सचिव गृह आरके सुधांशु ने सभी जिलाधिकारियों और एसएसपी को निर्देश दिए हैं. उन्होंने इन अधिकारियों से अपने जिलों से यूक्रेन में फंसे व्यक्तियों की जानकारी एकत्र करने के लिए कहा है.
इसके लिए व्यापक प्रचार व प्रसार करने के आदेश भी दिए गए हैं. वहीं यूक्रेन में फंसे लोगों की जानकारी देने के लिए 112 टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है.
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है. पूरी दुनिया की नजर इस घटना पर बनी हुई है. यूक्रेन में दुनिया के कई देशों के लोग फंसे हुए हैं. उत्तराखंड के लोग भी यूक्रेन के कई इलाकों में फंसे हुए हैं.
देखें आदेश-: