यूक्रेन से उत्तराखंड आने वाले छात्रों के लिए सरकार ने जारी किया नया आदेश, निशुल्क मिलेगी ये सुविधा

देहरादून| उत्तराखंड सरकार ने यूक्रेन से भारत लौटने पर उत्तराखंड राज्य के नागरिकों को उनके घर तक पहुंचाए जाने के लिए सरकार ने ट्रेन, बस, टैक्सी के माध्यम से निशुल्क सुविधा उपलब्ध कराए जाने के आदेश जारी किए गए हैं.

अपर सचिव उत्तराखंड शासन अतर सिंह ने आदेश जारी करते हुए कहा कि भारत वापस लौटे राज्य के नागरिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए ट्रेन बस एवं टैक्सी या अन्य माध्यमों से निशुल्क व्यवस्था की जाएगी. जिसका व्यय उत्तराखंड राज्य द्वारा वहन किया जाएगा.

आदेश में लिखा है कि यूक्रेन से भारत वापस लौटे उत्तराखंड राज्य के भारतीय नागरिकों की सूचना प्रतिदिन गृह अनुभाग-8, उत्तराखण्ड शासन की ई–मेल आईडी–ukhomesection8@gmail.com के साथ-साथ आधिकारिक रूप से सृजित किये गये व्हाट्सअप ग्रुपों पर प्रेषित किये जाने और भारत वापस लौटे राज्य के नागरिकों को उनके गन्तव्य तक पहुंचने के सम्बन्ध में ट्रेन, बस एवं टैक्सी में से जिस माध्यम से भी उनके द्वारा जाने की इच्छा प्रकट की जाय.

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, अभी तक उत्तराखंड के 282 लोगों की सूचना प्राप्त हो चुकी है, जो यूक्रेन और उसके आस-पास के देशों में फंसे हैं, जिनमें से 33 सकुशल घर वापस लौट चुके हैं.

यूक्रेन में फंसे छात्रों एवं उत्तराखण्ड में निवासरत उनके परिवारजनों के मोबाईल नम्बर को जोड़ते हुए 3 व्हाट्सप्प ग्रुप बनाये गये हैं, जिनमें सभी वरिष्ठ अधिकारी भी जुड़े हैं.

यूक्रेन में फंसे छात्रों के परिजनों से जिला स्तर के अधिकारी व्यक्तिगत रूप से निरन्तर सम्पर्क बनाये हुए हैं. भारत सरकार एवं राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से सभी को सुरक्षित वापस लाने के प्रयास किये जा रहे हैं.


मुख्य समाचार

जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकियों के...

स्पेन में कुदरत का कहर, बाढ़ में 200 से अधिक लोगों की मौत

यूरोपीय देश स्पेन दशकों में पहली बार सबसे घातक...

Topics

More

    स्पेन में कुदरत का कहर, बाढ़ में 200 से अधिक लोगों की मौत

    यूरोपीय देश स्पेन दशकों में पहली बार सबसे घातक...

    Related Articles