उत्‍तराखंड

उत्तराखंड सरकार ने केंद्र से 10 हज़ार ऑक्सीजन सिलेंडरों की मांग की, कोविड केयर सेंटर्स में लगाए जाएंगे

0
प्रतीकात्मक तस्वीर

देहरादून| उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है. तमाम आशंकाओं को बौना साबित करते हुए अब हर रोज़ प्रदेश में एक हज़ार से ज़्यादा पॉज़िटिव केस सामने आ रहे हैं.

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार शाम तक 33016 लोग कोरोना पॉज़िटिव मिले थे. अब तक कुल 429 लोगों की मौत भी हो गई है.

इसलिए अब राज्य सरकार ने केंद्र से 10 हज़ार ऑक्सीजन सिलेंडरों की मांग की है. इन्हें कोविड केयर सेंटर्स में लगाया जाएगा. समाचार एजेंसी एएनआई ने स्वास्थ्य सचिव के हवाले से यह दावा किया है.

एएनआई ने ट्वीट किया है कि कोविड-19 संक्रमण के मामलों में तीव्र वृद्धि को देखते हुए राज्य सरकार ने 10,000 ऑक्सीजन सिलेंडरों की मांग की है. प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने बताया कि इन्हें कोविड केयर सेंटर्स में लगाया जाएगा ताकि मरीज़ों को ऑक्सीजन की कमी न हो.

बता दें कि इससे पहले राज्य सरकार दावा करती रही थी कि राज्य में कोरोना संक्रमण से निपटने के पूरे इंतज़ाम हैं और किसी भी मरीज़ को किसी तरह की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी.

ऑक्सीजन भी पर्याप्त मात्रा में होने का दावा स्वास्थ्य विभाग करता रहा था लेकिन संक्रमण के तेज़ी से फैलने की वजह से संसाधन कम पड़ने लगे हैं.

कांग्रेस ने कोरोना संक्रमण फैलने को राजनीतिक मुद्दा बना लिया है और पार्टी आरोप लगा रही है कि बीजेपी सरकार कोरोना से निपटने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है.

कांग्रेस का कहना है कि अस्पतालों में कोरोना मरीज़ों को भर्ती नहीं किया जा रहा है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग अब तक इन आरोपों को खारिज करता रहा है.



NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version