उत्‍तराखंड

उत्तराखंड की तीरथ सरकार ने फिर 15 जून तक बढ़ाया कोरोना कर्फ्यू, वाइन शॉप खोलने का आदेश जारी

तीरथ सिंह रावत

उत्तराखंड की तीरथ सिंह रावत सरकार अभी पूरी तरह से पाबंदियां हटाने के मूड में नहीं है. एक बार फिर राज्य में कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है. शासन की ओर से रविवार को इसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू 15 जून तक प्रभावी रहेगा.

इस दौरान कुछ छूट भले ही दी जा सकती है. प्रदेश में वाइन शॉप (शराब की दुकानें) खोलने का आदेश जारी कर दिया गया है. इस अवधि में राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में इस आदेश में उल्लेखित दिशा निर्देशों में शिथिलता देने के संबंध में जिलाधिकारी अपने जिले में ग्रामीण क्षेत्रों के संक्रमण की परिस्थिति का आकलन करते हुए आवश्यकतानुसार स्तर पर आदेश जारी करेंगे.

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से राज्य में कोविड-19 संक्रमित मामलों में कमी आती जा रही है. लेकिन अभी हालात पूरी तरह से नियंत्रण में नहीं है. इसी को लेकर तीरथ सरकार ने एक बार फिर कोरोना कर्फ्यू 15 जून तक बढ़ाने का एलान किया है.

Exit mobile version