कुमाऊं अल्‍मोड़ा

उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू 20 जुलाई तक बढ़ाया गया, सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन

Advertisement

एक बार फिर उत्तराखंड सरकार ने कोरोना कर्फ्यू एक सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया है. यह 20 जुलाई तक जारी रहेगा. साथ ही सरकार वीकेंड पर पर्यटन स्थलों को खोलने के निर्णय का अधिकार डीएम को दे दिया है. कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने यह जानकारी दी.

उनियाल ने बताया कि पर्यटन स्थलों पर साप्ताहिक बंदी का दिन तय करने का अधिकार अब डीएम को दे दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि राज्य में कोविड कर्फ्यू एक हफ्ते और बढ़ाया जा रहा है.

साथ ही बाहर से उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश करने पर कोरोना रिपोर्ट का परीक्षण किया जाएगा. शादी में 50 लोगों की इजाजत है और सभी के पास 72 घंटे पुरानी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिए. अंतिम संस्कार में भी 50 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति दी गई है.

18 वर्ष से ऊपर के विद्यार्थियों के लिए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ कोचिंग सेंटर खुल सकते है. इस दौरान सामाजिक दूरी का पालन होना अनिवार्य है. दूसरे राज्यों से आने वालों को 72 घंटे पुरानी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट पेश करनी होगी. वहीं देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर पंजीकरण होना भी अनिवार्य है.


Exit mobile version