देहरादून। स्वर साम्राज्ञी एवं भारत रत्न सुश्री लता मंगेशकर के निधन पर उनके सम्मान में उत्तराखंड सरकार ने दो दिन का राजकीय शोक घोषित किया है, जिसका शासन ने आदेश भी जारी कर दिया है। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा.
आदेश के अनुसार, दिनांक 06.02.2022 एवं 07.02.2022 को दो दिन के लिए प्रदेश में कुमारी लता मंगेश्कर, महान गायिका के सम्मान में राजकीय शोक रहेगा तथा प्रदेश के समस्त जनपदों के सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किये जायेंगे.
देखें आदेश
