उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

देहरादून| उत्‍तराखंड में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. रविवार को राज्यपाल बेबी रानी मौर्या भी कोरोना पॉजिटिव निकली. जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया. राज्यपाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

जिसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. राज्यपाल ने खुद ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने पिछले कुछ दिनों में संपर्क में आए सभी लोगों से एहतियात बरतने व जांच कराने की अपील भी की है.

राजभवन के सूत्रों के अनुसार राज्यपाल ने एक सुरक्षा अधिकारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अपनी जांच कराई थी. कोरोना की पुष्टि होने के बाद वह चिकित्सकों की निगरानी में होम आइसोलेशन में हैं.

उनमें किसी भी तरह के लक्षण नहीं हैं. बताया गया कि वह कुछ दिन पहले ही आगरा से लौटी हैं. इस दौरान सुरक्षा अधिकारी व स्टाफ के कुछ अन्य लोग भी उनके साथ गए थे. इनमें कुछ के सैंपल ले लिए गए हैं, जबकि कुछ के सोमवार को लिए जाएंगे.

बता दें कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी व प्रदेश के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शनिवार को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात की थी. वहीं रविवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने भी उनसे मिले थे.

महाराष्ट्र के राज्यपाल ने रविवार को दून में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भी शिरकत की. ऐसे में स्थानीय प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की भी बेचैनी बढ़ गई है.

मुख्य समाचार

विनीत जोशी यूजीसी के कार्यकारी अध्यक्ष, एम जगदीश कुमार की जगह संभाली जिम्मेदारी

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर मामीदला...

विज्ञापन

Topics

More

    विनीत जोशी यूजीसी के कार्यकारी अध्यक्ष, एम जगदीश कुमार की जगह संभाली जिम्मेदारी

    विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर मामीदला...

    छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मुठभेड़, सुरक्षा बलों ने दो नक्सलियों को किया ढेर

    ​छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों...

    Related Articles