उत्‍तराखंड

उत्तराखंड सरकार ने यूक्रेन स्थिति पर नामित किए दो नोडल अधिकारी, परिजन इस नंबर पर करें संपर्क

0
सांकेतिक फोटो

देहरादून| उत्तराखंड सरकार यूक्रेन में निवासरत उत्तराखंड राज्य के नागरिकों की सुरक्षा के संबंध में दो पुलिस अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है. जिनके मोबाइल नंबर भी जारी किए गए है.

सरकार ने पी. रेणुका देवी को नोडल अधिकारी नामित किया है, रेणुका देवी का मोबाइल नंबर 7579278144 और प्रमोद कुमार को नोडल अधिकारी नामित किया है, प्रमोद कुमार का मोबाइल नंबर 9837788889 जारी किया गया है.

नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि वे यूक्रेन में निवासरत उत्तराखंड राज्य के नागरिकों के परिजनों से प्राप्त हो रही सूचनाओं का संकलन करते हुए गृह विभाग, उत्तराखंड शासन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगें.

इसके साथ ही यूक्रेन की आपात स्थिति के दृष्टिगत सोशल मीडिया पर अनेक अफवाहें प्रसारित होने से यूक्रेन में निवासरत् उत्तराखंड राज्य के नागरिकों के परिजनों में भय एवं आशंका व्याप्त हो रही है.

अतः इस सम्बन्ध में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि अपने सोशल मीडिया मॉनिटरिंग यूनिट के माध्यम से अफवाहों पर नियंत्रण रखते हुए प्रभावित नागरिकों के परिजनों से तत्काल समन्वय स्थापित कर यथा- आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने का कष्ट करें.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version