उत्‍तराखंड

उत्तराखंड: तीन जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) की सीएम कार्यालय में हुई नियुक्ति

0
सीएम पुष्कर सिंह धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने पीआरओ की नियुक्ति की है. पुष्कर सिंह धामी के नवनियुक्त तीन जनसम्पर्क अधिकारियों की नियुक्ति का आदेश जारी किया गया.

मुख्यमंत्री कार्यालय में जन संपर्क अधिकारी के तीन अस्थाई निसंवर्गीय पद पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 28 फरवरी 2022 या फिर सीएम के कार्यकाल जो भी पहले हो तक के लिए बशर्ते कि ये पद उक्त अवधि से पूर्व सूचना के समाप्त ना कर दिए जाने तक नियुक्त किए जाने की राज्यपाल ने स्वकृति दी.

जो तीन और पीआरओ किए गए नियुक्त उनमें मुलायम सिंह रावत, प्रमोद कुमार जोशी और नंदन सिंह बिष्ट शामिल हैं.

बता दें कि पुष्कर सिंह धामी ने 4 जुलाई को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इसके बाद फुटकर में नियुक्तियों का दौर चलता रहा. 13 जुलाई को मुख्यमंत्री के पीआरओ के रूप में तीन नियुक्तियां हुई. राजेश सेठी, मुलायम सिंह रावत और सत्यपाल सिंह की नियुक्ति का आदेश सचिवालय प्रशासन द्वारा जारी कर दिया गया.

रात भर नामों को लेकर चर्चा होती रही और फिर सुबह होते ही मुख्यमंत्री ने तीनों की नियुक्ति निरस्त करने के आदेश दिए गए. सचिवालय प्रशासन ने तत्काल ही तीनों की नियुक्ति का आदेश भी निरस्त कर दिया था.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version