हल्द्वानी| उत्तराखंड के पूर्व मंत्री राजेंद्र बहुगुणा ने खुदकुशी कर ली है. बहुगुणा पर उनकी बहू ने पोती से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था, इसी से आहत होकर उन्होंने पानी की टंकी पर चढ़कर खुद को गोली मार ली. हल्द्वानी के सर्कल ऑफिसर (सीओ) भूपिंदर सिंह धोनी ने बताया कि बहुगुणा की बहू ने उन पर अपनी पोती से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था जिसके बाद उन पर यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था.
धोनी ने बताया, ‘पड़ोसी सविता की शिकायत पर उनके खिलाफ एक और मामला दर्ज किया गया था, जिसमें सविता ने आरोप लगाया था कि जब वह अपनी सास के साथ टहलने जाती है तो आरोपी उन्हें गाली और धमकी देने के अलावा हमला करता है.’ आत्महत्या से पहले बहुगुणा ने पुलिस को 112 नंबर पर फोन किया था, फिर पानी की टंकी पर चढ़कर पिस्टल से खुदकुशी कर ली. पुलिस ने आत्महत्या के बाद बहू के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है.
धोनी ने बताया, ‘एक पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लंबी बातचीत के बाद, बहुगुणा ने टंकी से नीचे उतरने से मना कर लिया. फिर उन्होंने अचानक बंदूक ली और खुद को सीने में गोली मार ली. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और जान बचाने के कई प्रयास किए गए लेकिन उनकी मौत हो गई.’ आत्महत्या के संभावित कारण के बारे में पूछे जाने पर सीओ ने कहा कि कारण अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन वह मामले और आरोपों से परेशान थे.
राजेंद्र बहुगुणा आजीवन कांग्रेस से जुड़े रहे, रोडवेज संघ समेत कई अन्य संगठनों में भी वह उच्च पदों पर रहे. उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारी बहुगुणा को 2002 में राज्य की पहली निर्वाचित सरकार में राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया था.