यूपी चुनाव से पहले उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य बनीं भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

पिछले दिनों उत्तराखंड के राज्यपाल पद से इस्तीफा देने वालीं बेबी रानी मौर्य को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. गवर्नर पद से इस्तीफा देने के बाद से ही उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए बेबी रानी मौर्य के भाजपा में बड़ी जिम्मेदारी देने की अटकलें लगाई जा रही थीं.

सोमवार शाम को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बेबी रानी मौर्य को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया है. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल के नेता दिलीप घोष को भी पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया है.

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह द्वारा इस संबंध में पत्र जारी किया गया है. गौरतलब है कि बेबी रानी मौर्य दलित वर्ग से आती हैं और उनका प्रभाव भी काफी अच्छा है. 64 साल की बेबी रानी मौर्य को साल 2018 में उत्तराखंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया था.

इससे पहले वो उत्तर प्रदेश में आगरा की मेयर थीं. साल 2007 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में वो चुनाव हार गई थीं. मौर्य 1995 में आगरा की मेयर के रूप में सेवा करने वाली पहली महिला थीं. वो 1990 के दशक में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई थीं. वहीं साल 2002 से 2005 के दौरान उन्होंने राष्ट्रीय महिला आयोग में भी काम किया था.

मुख्य समाचार

दिल्ली क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ रुपए के सिरप और गोलियां जब्त

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स माफियों के खिलाफ आज...

अरविंद केजरीवाल को निकाला जा सकता है एनडीएमसी से, क्या सच में ऐसा है नियम!

दिल्ली की कंपकंपाती सर्दी में सियासत गरमा गई है....

Topics

More

    Related Articles