उत्‍तराखंड

उत्तराखंड:मतदाताओं में दिन चढ़ने के साथ उत्साह, लोकतंत्र के महापर्व की तस्वीर

0

आज उत्तराखंड में पांचों लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, जहाँ 83,37,914 मतदाता 55 प्रत्याशियों का चयन करेंगे। मतदान आयोग ने 75 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा है, और सुबह से ही मतदान केंद्रों पर भीड़ जुट गई है। युवा और बुजुर्ग, सभी मतदाताएं उत्साह से भरी हैं और इस महत्वपूर्ण कर्तव्य का पालन कर रहे हैं।

प्रदेश में सुबह नाै बजे तक 10.54 फीसदी मतदान हो चुका है, जिसे अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने शांतिपूर्ण चल रहे मतदान के रूप में बताया है। मॉक पोल के दौरान 25 बैलेट यूनिट और 40 कंट्रोल यूनिट बदली गई हैं, जबकि 70 बूथों पर वीवी पैट भी बदल दी गई है।

Exit mobile version