उत्तराखंड चुनाव परिणाम: गदरपुर से शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की हुई शानदार जीत

उत्तराखंड के गदरपुर से शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे 1179 वोट से जीत गए हैं. इस जीत के साथ ही उन्होंने एक रिकॉर्ड बनाया है. ये पहला मौका है जब प्रदेश के शिक्षा मंत्री दूसरी बार भी जीत हासिल की है. वहीं धामी सरकार में सबसे पावरफुल कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद हरिद्वार ग्रामीण सीट से हार गए हैं. स्वामी यतीश्वरानंद लगभग साढ़े 4000 वोट से हार चुके हैं. उधर पूर्व सीएम हरीश रावत लालकुआं से चुनाव हार गए हैं.

कांग्रेसी नेता और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत इस विधानसभा चुनाव में अपनी सीट नहीं बचा पाये. भाजपा के मोहन सिंह बिष्ट ने हरीश रावत को हरा दिया है. इससे पहले भी साल 2017 के विधानसभा चुनाव में हरीश रावत अपनी सीट नहीं बचा पाये थे. गौरतलब है कि हरीश रावत ने साल 2017 के विधानसभा चुनाव में हरिद्वार ग्रामीण और किच्छा से चुनाव लड़ा था, लेकिन वह अपनी सीट नहीं बचा पाये थे. इस विधानसभा चुनाव में पहले वह रामनगर से चुनाव लड़ने वाले थे, लेकिन ऐन वक्त पर लालकुआं से चुनाव लड़ा और फिर भी अपनी सीट नहीं बचा पाए. इस बार भी सूबे की जनता ने हरीश रावत पर भरोसा नहीं जताया और वह अपनी सीट बचाने में भी कामयाब नहीं रहे. हरीश रावत साल 2014 से लेकर 2017 तक सूबे के मुख्यमंत्री रहे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में शामिल हैं.

मुख्य समाचार

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजे: महायुति में जश्न, ईवीएम का रोना रो रहा विपक्ष

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभी तक महायुति का शानदार...

Topics

More

    Related Articles