देहरादून| नई शिक्षा नीति पर सरकार जनता के साथ रायशुमारी करने जा रही है. जनता की राय के मुताबिक राज्य की नीति में बदलाव भी किए जाएंगे.
मंगलवार से प्रदेश भरी ब्लॉक स्तर से गोष्ठियों का सघन कार्यक्रम शुरू हो जाएगा. शिक्षा विभाग को नई शिक्षा नीति के प्रति जागरूक करने के लिए 10 से 15 होर्डिंग लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं.
एक सितंबर तक भी सीईओ ब्लॉकवार सुझाव एकत्र कर शिक्षा निदेशालय को इसकी रिपोर्ट मुहैया कराएंगे. अपर निदेशक-माध्यमिक आरके उनियाल ने सोमवार को इस बाबत आदेश जारी किए.
शिक्षा विभाग को हर जिले में शिक्षा नीति पर केंद्र और राज्य का आभार जताते होर्डिंग-बैनर लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं. अपर निदेशक-गढ़वाल महावीर सिंह बिष्ट ने मंडल के सभी सीईओ को होर्डिंग के लिए निर्देश जारी कर दिए.
इन होर्डिंग में पीएम, सीएम, एमएचआरडी मंत्री और शिक्षा मंत्री के फोटो चस्पा होंगे. सूत्रों के अनुसार इन होर्डिंग को शिक्षा मंत्री के प्रचार अभियान का हिस्सा भी माना जा रहा है. होर्डिंग का जो नमूना जारी किया गया है, उसमें शिक्षा नीति के बारे में केवल केंद्र सरकार का आभार आभार ही लिखा गया है.