उत्तराखंड में नया शैक्षिक सत्र 15 अप्रैल से प्रारंभ होगा. शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने इस संबंध में विभाग को पहले ही जरूरी कार्यवाही के निर्देश दे दिए थे.
हाल ही में उन्होंने कहा था कि फीस एक्ट को नए सत्र से लागू किया जाएगा. इसको लेकर शासन ने आदेश भी जारी कर दिए हैं.
इस संबंध में कैबिनेट में प्रस्ताव आएगा. शिक्षा सचिव को जिलाधिकारियों से सुझाव लेकर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए थे.
वहीं, दूसरी ओर कोरोना संक्रमण में तेजी आने के बाद प्राथमिक स्कूलों को जल्द खोलने को लेकर सरकार के कदम फिलहाल ठिठकते नजर आ रहे हैं. इस मामले में जल्दबाजी में कदम उठाने के बजाय वेट एंड वाच की नीति पर काम किया जा रहा है.
प्रदेश सरकार छठी से 12वीं तक स्कूलों को खोल चुकी है. इन स्कूलों में आफलाइन पढ़ाई भी शुरू हो गई है. हालांकि, छात्र-छात्राओं के लिए आनलाइन पढ़ाई का विकल्प खुला रखा गया है. शिक्षक संगठनों की ओर से प्राथमिक स्कूलों को भी खोलने की पैरवी की जा रही है.