दुष्कर्म के आरोप में घिरे उत्तराखंड के भाजपा विधायक महेश नेगी को देहरादून सीजेएम कोर्ट ने 24 दिसंबर को 11 बजे कोर्ट में पेश होकर डीएनए सैंपल देने के आदेश दिए हैं. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की ओर से इस दौरान मेडिकल स्टाफ को भी अदालत में मौजूद रहने को कहा गया है.
बता दें कि विधायक पर आरोप लगाने वाली पीड़िता ने कोर्ट से अपनी बेटी और विधायक के डीएनए सैंपल जांच की अपील की थी.
गौरतलब है कि उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट सीट से बीजेपी विधायक महेश नेगी पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं.
पीड़िता ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि महेश नेगी ने उनका 2 साल तक उनका यौन शोषण किया। महिला का दावा है कि उसकी बेटी के पिता महेश नेगी हैं और पीड़िता ने इसके लिए DNA टेस्ट करवाने की खुली चुनौती भी दी थी.