उत्‍तराखंड

उत्तराखंड: गोदियाल को कांग्रेस की कमान, प्रीतम नेता प्रतिपक्ष तो हरीश रावत को मिला चुनाव कराने का जिम्मा!

0

आखिरकार लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस हाईकमान ने उत्तराखंड की नई टीम तैयार कर दी है. दिल्ली नेतृत्व ने पंजाब की तर्ज पर ही नया नेतृत्व तैयार किया है. पार्टी आलाकमान ने प्रीतम सिंह को नेता प्रतिपक्ष बनाया है.

वही पूर्व विधायक गणेश गोदियाल को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपने का फैसला ले लिया गया है. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. लेकिन उम्मीद जताई जा रही है आज या कल इसका औपचारिक एलान भी हो जाएगा.

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के हाथ चुनाव अभियान की कमान सौंपी गई है. किशोर उपाध्याय को सह संयोजक बनाया जाएगा. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तिलकराज बेहड़ कांग्रेस के युवा नेता भुवन कापड़ी और दलित चेहरे जीत राम आर्य और कांग्रेस के युवा नेता राजपाल खारोला कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं.

फिलहाल उत्तराखंड में कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं को इनके नामों की घोषणा का इंतजार है. यहां हम आपको बता दें कि पिछले काफी दिनों से आपसी खींचतान के चलते पार्टी दिल्ली नेतृत्व फैसला नहीं ले पा रहा था.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version