उत्‍तराखंड

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीएम धामी ने किया ध्वजारोहण, सुंदरलाल बहुगुणा स्मृति पुरस्कार समेत की कई घोषणा

0

देहरादून| रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में ध्वजारोहण किया. इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई.

इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं. सीएम धामी पुलिस कर्मियों, खिलाड़ियों, कोरोना योद्धाओं और प्रबुद्ध नागरिकों को भी सम्मानित किया. सीएम ने कहा की भारत की आजादी के 75 वर्ष में प्रवेश करने पर देश में आजादी का अमृत महोत्सव भी मनाया जा रहा है.

सीएम पुष्कर सिंह धामी की घोषणा

-भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोहरकांत ध्यानी की अध्यक्षता में कमेठी करेगी देवस्थानम बोर्ड को लेकर रिपोर्ट तैयार. साथ ही तीर्थ पुरोहितों से भी कमेठी करेगी विचार.

-जनसंख्या नियंत्रण पर बनेगा प्रभावी कानून. उपसमिति बनाकर इस विषय पर लिए जाएंगे सुझाव.

-स्व सुंदरलाल बहुगुणा स्मृति पुरस्कार दिया जाएगा.

-अतिथि शिक्षकों का वेतन 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार किया गया.

-इज ऑफ डूइंग बिजनेस की शुरुआत हुई.

-बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्लोगन के तहत महालक्ष्मी किट योजना शुरू की.

-स्पोर्ट कॉलेज रायपुर को खेल एवं शारिरिक शिक्षा का विश्वविद्यालय बनाया जाएगा.

-प्रदेश के राजकीय स्कूलों के कक्षा 10 और 12 के छात्र-छात्राओं को निशुल्क मोबाईल टैबलेट.

-बड़े शहरों में ट्रैफिक समस्या के निस्तारण के लिए आउटर रिंग रोड़

-अल्मोड़ा और पौड़ी को परस्पर रेलमार्ग से जोडने की सम्भावना तलाशी जाएगी.

-हिम प्रहरी योजना, भू कानून पर उच्च स्तरीय समिति

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्धन, अपर प्रमुख सचिव अभिनव कुमार, विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते एवं मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version