दिल से मिले: पीएम मोदी ने युवा मुख्यमंत्री में भरा जोश तो धामी को भी हुआ ‘सुखद एहसास’

अभी कुछ दिनों पहले तक भाजपा के विधायक रहे पुष्कर सिंह धामी ने सोचा भी नहीं था कि आज मैं देश के सबसे बड़े सियासी गलियारे राजधानी दिल्ली में पार्टी के ‘कद्दावर’ नेताओं से मुलाकात करूंगा. आज शनिवार है, ठीक एक सप्ताह पहले भाजपा हाईकमान के पिटारे से देहरादून में विधायक दलों की बैठक में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी का नाम ‘अवतरित’ हुआ था.

मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालते ही धामी राज्य में विकास योजनाओं और अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे ‘एक्शन’ में आ गए हैं. शनिवार दोपहर दिल्ली में मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. धामी ने कुछ समय पहले ऐसी ‘सुखद मुलाकात’ की शायद कल्पना नहीं की होगी.

सबसे पहले वे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले और उसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी से भेंट की. ऐसे ही धामी गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात कर रहे हैं.

लेकिन दोपहर को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद उत्साहित हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट के माध्यम से अपनी खुशी का इजहार किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में उत्तराखंड देश के अग्रणी राज्यों में स्थान बना रहा है.

निर्धारित समय से एक घंटे अधिक समय दिए जाने पर आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उत्तराखंड की जनता के प्रति प्रधानमंत्री के लगाव एवं चिंतन का परिचायक है. बातचीत के दौरान धामी ने प्रधानमंत्री को राज्य से संबंधित ज्वलंत मुद्दों के बारे में बताया. उन्होंने प्रधानमंत्री को कोविड की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकार की तैयारियों के बारै में अवगत कराया.

साथ ही चारधाम यात्रा, कांवड़ यात्रा पर भी चर्चा की. ‘प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद धामी ने कहा कि सभी के प्रेरणास्रोत और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज दिल्ली में मिलकर उनका स्नेह-रूपी आशीर्वाद प्राप्त किया’. राज्य के विकास, कोरोना की संभावित तीसरी लहर, चार धाम यात्रा और कांवड़ यात्रा के विषय पर चर्चा एवं उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने राज्य के विकास के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिया.

इसके अलावा प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री बनने पर सीएम धामी को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि युवा नेतृत्व में राज्य का तेजी से चहुंमुखी विकास होगा. धामी ने कहा कि, श्री केदारनाथ धाम में कुल 108 करोड़ 78 लाख रुपए की लागत से द्वितीय चरण के निर्माण-पुनर्निर्माण कार्य आरंभ किए जाने हैं. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से श्री केदारनाथ धाम में द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्यों के शिलान्यास, वर्चुअल शिलान्यास के लिए समय प्रदान करने का अनुरोध भी किया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र के सहयोग से राज्य में हेल्थ सेक्टर में सुधार के लिए अनेक महत्वपूर्ण पहल की गई हैं. एम्स ऋषिकेश उत्तराखंड को केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण देन है. कोविड महामारी से लड़ाई में इसकी बड़ी भूमिका रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री ने राज्य के विकास के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिया है’.

बता दें कि ‘प्रधानमंत्री से मुख्यमंत्री की वार्ता निर्धारित 15 मिनट से अधिक 1 घंटा 15 मिनट तक चली. प्रधानमंत्री ने भी युवा मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उनके अंदर जोश भरा’. मुख्यमंत्री धामी के लिए राज्य में विकास योजनाओं को लेकर भी बड़ी चुनौती होगी.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

मुख्य समाचार

राशिफल 22-01-2025: आज क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

मेष- आनंददायक जीवन गुजारेंगे. नौकरी-चाकरी की स्थिति बहुत अच्छी...

पीएम सूर्य घर योजना के लिए यूपीसीएल को मिला पुरस्कार

पीएम सूर्यधर योजना में लगातार चौथे साल उल्लेखनीय प्रदर्शन...

सैफ अली खान को अस्पताल से मिली छुट्टी, करीना कपूर के साथ अपने घर पहुंचे

मुंबई| मंगलवार को बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सैफ अली...

Topics

More

    राशिफल 22-01-2025: आज क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

    मेष- आनंददायक जीवन गुजारेंगे. नौकरी-चाकरी की स्थिति बहुत अच्छी...

    पीएम सूर्य घर योजना के लिए यूपीसीएल को मिला पुरस्कार

    पीएम सूर्यधर योजना में लगातार चौथे साल उल्लेखनीय प्रदर्शन...

    Related Articles