उत्‍तराखंड

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री धामी ने मंत्रियों के विभागों का किया बंटवारा, 15 मंत्रालय के विभाग अपने पास रखे

0
सीएम पुष्कर सिंह धामी

उत्तराखंड में सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में बने नए कैबिनेट के मंत्रियों को विभाग बांट दिए गए हैं. खास बात ये है कि सीएम ने अपने पास भारी भरकम विभाग न रखते हुए अहम विभाग मंत्रियों में बांटे हैं. जिससे कई मंत्रियों का कदम बढ़ गया है. जिसमें सतपाल महाराज और हरक सिंह रावत भी शामिल हैं.

विभागों के बंटवारे के बाद नाराज चल रहे सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत और यशपाल आर्य का कद बढ़ गया है. सतपाल महाराज को पीडब्ल्यूडी विभाग सौंपा गया है तो हरक सिंह को ऊर्जा विभाग और यशपाल आर्य को आबकारी विभाग की कमान दी गई है.

इससे पहले ये विभाग मुख्यमंत्रियों के ही पास थे. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने पास मंत्रि परिषद, कार्मिक, सतर्कता, गृह विभाग, कारागार, राजस्व, न्याय, सूचना, तकनीकी, नागरिक उड्डयन, वित्त और वाणिज्य सहित कुल 15 विभाग रखे हैं.

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को सिंचाई एवं लघु सिचाई, जलागम, प्रबंधन, संस्कृति, धर्म एवं पर्यटन तथा लोक निर्माण विभाग सौंपे गए हैं. मंत्री हरक सिंह रावत को वन, पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन, कौशल विकास एवं सेवायोजन, आयुष एवं आयुष शिक्षा और ऊर्जा विभाग सौपे गए हैं.

मंत्रियों को मिली इन विभागों की जिम्मेदारी:
1.कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत को विधायी एवं संसदीय कार्य, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, शहरी विकास आवास और सूचना एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी.
2.मंत्री यशपाल आर्य को परिवहन, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, निर्वाचन और आबकारी विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.
3.मंत्री विशन सिंह चुफाल को पेयजल ग्रामीण निर्माण और जनगणना विभाग सौंपे गए हैं.
4.कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग दिया गया है.
5.मंत्री अरविंद पांडे को विद्यालय शिक्षा (बेसिक), विद्यालय शिक्षा (माध्यमिक), खेल एवं युवा कल्याण, पंचायतीराज एवं संस्कृत शिक्षा.
6.कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को सैनिक कल्याण, औद्योगिक विकास, लघु सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम.
7.मंत्री धनसिंह रावत को सहकारिता, प्रोटोकॉल, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास, उच्च शिक्षा और चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा.
8.कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास पशुपालन विकास एवं मत्स्य पालन विभाग सौंपे गए हैं.
9.कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद को पुनर्गठन गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग और ग्राम विकास विभाग सौंपे गए हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version