विधानसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड में तकरीबन हर एक विभाग में ट्रांसफर का दौर जारी है. मंगलवार को उत्तराखंड शासन ने प्रदेश के लोक निर्माण विभाग में बड़े पैमाने पर इंजीनियरों के तबादले किए हैं.
शासन की ओर से अभियंताओं के तबादलों के शासनादेश भी जारी कर दिए गए हैं. वहीं कुछ अभियंताओं के ट्रांसफर निरस्त भी किए गए हैं.
बता दें कि कुछ दिनों पहले उत्तराखंड के लोक निर्माण विभाग मंत्री सतपाल महाराज किए गए तबादलों को निरस्त कर नए सिरे से सूची जारी की है.
नए शासनादेश में पीडब्ल्यूडी विभाग में बड़ी संख्या में इंजीनियरों को इधर से उधर किया गया है.