उत्‍तराखंड

सीएम धामी ने किया उत्तराखंड में फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को टैक्स फ्री करने का फैसला

0

शुक्रवार 3 जून से देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दी गई है. आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. बता दें कि यूपी और एमपी दोनों ही भाजपा शासित राज्य हैं.

अब सिनेमा दर्शकों को उत्तराखंड में पृथ्वीराज चौहान को टैक्स फ्री किए जाने का इंतजार हो रहा है. दोपहर से ही सोशल मीडिया पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ट्वीट का इंतजार किया जा रहा है.

अब उत्तराखंड में भी फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को टैक्स फ्री करने का फैसला किया है. यह जानकारी सीएम धामी ने दी. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमने राज्य में फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को टैक्स फ्री करने का फैसला किया है.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सम्राट पृथ्वीराज सिंह चौहान पर बनी फिल्म सभी लोगों को देखनी चाहिए और पृथ्वीराज सिंह चौहान भी शिरोमणि थे. आने वाली पीढ़ियों को भी उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए, इसलिए हमने निर्णय लिया है कि उत्तराखंड में ये फिल्म टैक्स फ्री रहेगी.

आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को दिल्ली में एक विशेष स्क्रीनिंग में ‘सम्राट पृथ्वीराज’ देखी. इस दौरान उनके साथ परिवार के कई सदस्य, केंद्रीय गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी भी मौजूद रहे. फिल्म देखने के बाद शाह ने कहा कि भारत सदियों से बाहरी आक्रमण से खिलाफ लड़ रहा है.

पृथ्वीराज ने देश की संप्रभुता और भारत की संस्कृति की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ी. महिला अधिकारों का समर्थन करने वाली यह फिल्म सभी को देखनी चाहिए. तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि यह भाजपा शासित राज्यों में टैक्स फ्री की जा सकती है.

इसके बाद आज लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट मंत्रियों के साथ लोकभवन में या फिल्म देखी और उसके बाद पृथ्वीराज को टैक्स फ्री करने का एलान कर दिया. इसके बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस फिल्म को आज ही टैक्स फ्री करने की घोषणा की.

बता दें कि पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर फिल्माई गई इस फिल्म एक्टर अक्षय कुमार और अभिनेत्री और पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने अभिनय किया है. जबकि डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में फिल्म बनी है. ये फिल्म 3 जून शुक्रवार को देश के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version