उत्‍तराखंड

सीएम तीरथ सिंह रावत को बीजेपी आलाकमान ने अचानक बुलाया दिल्ली

0
Uttarakhand News Updates
सीएम तीरथ सिंह रावत

इन दिनों उत्तराखंड सियासत में कुछ ठीक नही चल रहा है. बुधवार को बीजेपी हाईकमान ने सीएम तीरथ सिंह रावत को दिल्ली बुलाया है और सीएम रावत दोपहर करीब 12:30 पर दिल्ली एयरपोर्ट, तो करीब एक बजे उत्तराखंड सदन पहुंंचेंगे. इसके बाद वह कई अहम मुलाकातें करेंगे. सीएम तीरथ किस किससे मिलेंगे और किन मुद्दों पर बातचीत होगी? यह अभी तक साफ नहीं है.

सूत्रों के अनुसार, आलाकमान से रावत की मुलाकात आज शाम तक या कल हो सकेगी. सीएम के अचानक दिल्ली बुलावे से सियासी कयासबाजी शुरू हो गई है क्योंकि उत्तराखंड विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर चिंतन बैठक अभी समाप्त ही हुई है. ऐसे में, दिल्ली से बुलावा आने को लेकर कई तरह के कयास हैं. लेकिन सूत्रों की मानें तो आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर रावत के साथ आलाकमान चर्चा कर सकता है.

खबरें ये भी हैं कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कुछ केंद्रीय मं​त्रियों के साथ रावत की मुलाकात हो सकती है. कुछ लोगों को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है या बड़ा फेरबदल भी हो सकता है.

सीएम रावत के दिल्ली प्रोग्राम से कई तरह की बातें इसलिए भी सामने आ रही हैं क्योंकि आज बुधवार को सीएम के कई कार्यक्रम लाइन अप थे. मंत्री रेखा आर्य के मंत्रालय से जुड़ी योजनाओं की शुरुआत करनी थी, सचिवालय के कामकाज के साथ और महत्वपूर्ण कामकाज निपटाने थे. बहरहाल, सवाल यही है कि चिंतन बैठक में सब कुछ ठीक रहा, तो फिर सीएम को दिल्ली क्यों बुलाया गया? दिल्ली दरबार में सीएम रावत को बुलाए जाने से एक बार फिर उत्तराखण्ड की सियासत गर्मा गई है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version