उत्‍तराखंड

पिथौरागढ़ पहुंचे मुख्य सचिव, ली विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

0

पिथौरागढ़| शनिवार 16 अप्रैल को एक दिवसीय भ्रमण पर जिला पिथौरागढ़ पहुंचे मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. सन्धु ने स्थानीय पण्डा फार्म के विश्राम गृह में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण कर स्थानीय उत्पादों के उत्पादन व विपणन के सम्बन्ध में जानकारी ली. उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने और उत्पादित सामग्री का बेहतर प्रचार-प्रसार कर बाजार उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया.

जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने मुख्य सचिव को जनपद अंतर्गत संचालित योजनाओं व विकास कार्यों की जानकारी दी. इससे पूर्व मुख्य सचिव ने मुन्स्यारी का भ्रमण कर विभिन्न विकास योजनाओं का भी स्थलीय निरीक्षण किया.

मुख्य सचिव ने ली जिले के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक
मुख्य सचिव डॉ.एस.एस. सन्धु ने विकास भवन सभागार पिथौरागढ़ में जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. बैठक में जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान द्वारा जनपद के विकास कार्यों से मुख्य सचिव को अवगत कराया गया. मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्माणाधीन बेस अस्पताल को यथाशीघ्र तैयार कर संचालित करने के निर्देश दिए.

उन्होंने आरटीपीसीआर लैब में उपकरणों के इंस्टॉलेशन व स्थापना हेतु डीपीआर के सापेक्ष धनराशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. मुख्य सचिव ने कहा कि “अपणी सरकार पोर्टल” पर राजस्व विभाग, पंचायती राज, सेवायोजन, शहरी विकास के 33 से अधिक कार्य कार्यान्वित किए जा रहे हैं, इस पोर्टल में और अधिक सुधार व बेहतर बनाने की आवश्यकता है.

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को जनता से जुड़ी समस्याओं को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि हम सभी जनता के लिए हैं, जनता के हित में हमें अधिक से अधिक कार्य करना होगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अंतर्गत पोल्ट्री फार्म, गाय पालन, भैंस पालन, टेलरिंग, जनरल स्टोर, ब्यूटी पार्लर, कॉस्मेटिक, चक्की आदि विभिन्न क्षेत्रों में जनता को रोजगार उपलब्ध कराने का कार्य किया जाए ताकि आमजन पलायन का रास्ता न अपनाएं.

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल, प्रभागीय वनाधिकारी के.के.रोसो सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित थे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version