उत्तराखंड के मुख्य सूचना आयुक्त शत्रुघ्न सिंह ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया है. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत इन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दे सकते हैं ? साल 1983 बैच के आईएएस शत्रुघ्न को भाजपा का करीबी जाना जाता है.
शत्रुघ्न सिंह राज्य भाजपा इकाई से लेकर केंद्रीय नेतृत्व के भरोसे के अफसर रहे हैं. बता दें कि 2015 में शत्रुघ्न सिंह उत्तराखंड के मुख्य सचिव बने थे, उन्होंने राकेश शर्मा की जगह ली थी. केंद्रीय स्तर पर भी उन्होंने लंबे समय तक कार्य किया है, बाद में वे पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी के कार्यकाल में भी महत्वपूर्ण पदों पर रहे.
उसके बाद उन्हें राज्य का मुख्य सूचना आयुक्त बनाया गया था. शत्रुघ्न सिंह का इसी वर्ष नवंबर 2021 में रिटायरमेंट था. छह महीने पहले दिए इस्तीफे को लेकर कयास लगाए जा रहेेे हैं कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत इन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दे सकते हैं.
हालांकि अभी इन्हें क्या पद दिया जाएगा, यह स्पष्ट नहीं हो सका है. गौरतलब है कि उत्तराखंड में अगले वर्ष 2022 की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसकी भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है.