उत्‍तराखंड

सियासी चर्चाएं शुरू: गुस्साए हरक सिंह दिल्ली रवाना, अपनी पुत्रवधू को टिकट दिलाने या कांग्रेस में वापसी करने !

शनिवार से गुस्साए उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत रविवार दोपहर को दिल्ली रवाना हो गए हैं. उनके दिल्ली रवाना होते ही एक बार फिर से सियासत के गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है.‌ वैसे तो हरक सिंह रावत दिल्ली में भाजपा हाईकमान से अपनी पुत्रवधू के लिए टिकट मांगने गए हैं.

लेकिन भाजपा हाईकमान इसके लिए तैयार नहीं है. वहीं अटकलें यह भी हैं कि वह कांग्रेस में जाने के लिए राजधानी दिल्ली रवाना हुए हैं. बता दें कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की प्रत्याशियों की तीन सूची जारी करने के बाद अब भाजपा और कांग्रेस अपने-अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने के लिए दिल्ली में मंथन चल रहा है.

भाजपा और कांग्रेस के कई नेता दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं. वहीं दूसरी ओर राजधानी देहरादून में भी भाजपा और कांग्रेस के कई नेता दिल्ली के आदेश का इंतजार कर रहे हैं. एक या दो दिन में दोनों पार्टी अपनी अपनी लिस्ट जारी कर सकती है.

लेकिन फिलहाल भाजपा के लिए कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत अपनी पुत्रवधू को टिकट दिलाने की जीत सिरदर्द बनी हुई है. दूसरी ओर कांग्रेस ने भी हरक सिंह रावत के लिए दरवाजे खोल दिए हैं. बता दें कि हरक सिंह रावत मार्च 2016 में आठ अन्य कांग्रेस विधायकों के साथ हुए भाजपा में शामिल हुए थे.

Exit mobile version