उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने गुरुवार को राजधानी दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. अमित शाह ने हरक सिंह रावत से अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया.
बता दें कि पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और हरक सिंह रावत के बीच ‘गधा-ढेंचा’ बयान को लेकर तकरार देखने को मिली थी. दोनों नेताओं के बीच हुई बयानबाजी की गूंज दिल्ली में भी सुनाई पड़ी.
हालांकि 2 दिन के दौरे पर पिछले दिनों राजधानी देहरादून पहुंचे केंद्रीय मंत्री और उत्तराखंड चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी, लॉकेट चटर्जी ने राज्य के भाजपा नेताओं को एकजुट और अनुशासित रहने के लिए भी आह्वान किया था.
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के विवाद के बाद हरक सिंह रावत की गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात सियासी गलियारों में चर्चा में बनी हुई है.