उत्‍तराखंड

ब्रेकिंग: धामी सरकार के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत की कार पलटी, थलीसैण से आ रहे थे देहरादून

फोटो साभार -ANI

उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत का वाहन थलीसैण में हादसे का शिकार हो गया है. जानकारी के मुताबिक वह देहरादून आ रहे थे तभी रास्ते में उनका वाहन हादसे का शिकार हो गया.

मंत्री धन सिंह रावत के साथ यूसीएफ चेयर मैन मातवर सिंह रावत, जिला सहकारी बैंक पौड़ी के अध्यक्ष नरेंद्र रावत और उनका स्टाफ सवार था. 

मंत्री रावत का वाहन पौड़ी में भरसार और चौरीखाल के बीच सड़क पर पाला होने से पलट गया. मंत्री सुरक्षित हैं. वह दूसरे वाहन से देहरादून जा रहे हैं.

Exit mobile version