उत्तराखंड: क्या कांग्रेस देगी बीजेपी एक और झटका! हरक सिंह रावत- उमेश काऊ दिल्ली रवाना

उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे यशपाल आर्य की इसी हफ्ते में कांग्रेस में वापसी हुई और अब राज्य की भाजपा सरकार में एक और मंत्री हरक सिंह रावत की कांग्रेस में वापसी की पूरी संभावना बन गई है.

उत्तराखंड में बीजेपी के विधायक उमेश काऊ के साथ हरक सिंह रावत दिल्ली पहुंचे हैं. इन दोनों नेताओं के कांग्रेस जॉइन करने के बारे में इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि उत्तराखंड में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष प्रीतम सिंह भी दिल्ली में इन दोनों नेताओं के साथ पहुंचे हैं.

गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले जब यशपाल आर्य और उनके विधायक बेटे संजीव आर्य कांग्रेस में शामिल हुए, तब भी उमेश काऊ के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा थी, लेकिन अंतिम समय में अनिल बलूनी के हस्तक्षेप से मामला टल गया था.

शुक्रवार को ही इस तरह की खबरें भी आई थीं, जिनमें काऊ के कांग्रेस में जाने की बात को बीजेपी के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और खुद काऊ ने अटकलबाज़ी बताया था.

काऊ ने कहा था कि आर्य के कांग्रेस जॉइन करने के वक्त वह दिल्ली में इसलिए थे कि आर्य को मना सकें और कांग्रेस में जाने से रोक सकें.

बकौल काऊ उनके दिल्ली में होने की इस वजह से भाजपा के वरिष्ठ नेता वाकिफ थे. एएनआई की खबर के मुताबिक इस बात की पुष्टि करते हुए मदन कौशिक ने कहा था, ‘हमें पता है कि काऊ अपना काम कर रहे थे. उन्हें जो ज़िम्मेदारी दी गई थी, वो उसे ही निभा रहे थे.

हालांकि एक ​ही दिन में बिसात पलट चुकी है और अब काऊ व हरक सिंह रावत दिल्ली पहुंच चुके हैं. गौरतलब है कि दो दिन पहले ही हरक सिंह रावत ने उत्तराखंड में अपने प्रभाव संबंधी बयान देकर खलबली मचा दी थी और मदन कौशिक को उनके साथ एक घंटे लंबी बैठक करना पड़ी थी. पिछले कुछ हफ्तोंं में हरक सिंह रावत लगातार उत्तराखंड की भाजपा सरकार के खिलाफ बयानबाज़ी करते हुए पाए जा चुके हैं.

साभार -न्यूज़ 18

मुख्य समाचार

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles