इस साल उत्तराखंड सरकार का बजट सत्र 1 से 9 मार्च तक चलेगा. इसकी घोषणा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास पर पत्रकार वार्ता में की. खास बात यह है की बजट सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण भराड़ीसैंण में होगा। हालाँकि बजट पेश होने की तारीखों का अभी खुलासा नहीं किया गया है.
भराड़ीसैंण में इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं. विधानसभा चुनाव भी ज्यादा दूर नहीं हैं इसीलिए सरकार को बजट बनाने में खासी मशक्कत करनी पड़ सकती है.
लोगों की नाराजगी को दूर कर राज्य का चंहुमुखी विकास करना एक चुनौती होगी. रोजगार , शिक्षा , स्वास्थ्य जैसे मूलभूत सुविधाओं के लिए आज 20 वर्षों बाद भी राज्य झूझ रहा है. लोकलुभावन से हटकर ठोस नीतियां तैयार कर उसका क्रियान्वयन करवाने से ही राज्य विकास के पथ पर आगे बढ़ सकता है.