उत्तराखंड बोर्ड से 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है. सोमवार को उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम घोषित करने जा रहा है.
इस बार रिजल्ट शाम चार बजे आएगा. उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत रिजल्ट जारी करेंगे. रविवार को परिषद की सचिव नीता तिवारी ने बताया कि शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत की उपस्थिति में रिजल्ट जारी होगा.
परीक्षार्थी रिजल्ट घोषित होने के बाद वेबसाइट uaresults.nic.in पर देख सकते हैं. यह रिजल्ट शाम चार बजे घोषित किया जा रहा है.