बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्य चुनाव अधिकारी को लिखा पत्र, केंद्रीय ऑब्जर्वर पर लगाए गंभीर आरोप

देहरादून| उत्तराखंड में बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव शुरु होने में अब 24 घंटे से भी कम समय बचा रह गया है. इस बीच बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने बागेश्वर उपचुनाव को लेकर मुख्य चुनाव अधिकारी से मुलाकात की है. इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बागेश्वर में चल रहे उपचुनाव को लेकर केंद्रीय ऑब्जर्वर पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

महेंद्र भट्ट ने केंद्रीय ऑब्जर्वर पर कांग्रेस के कार्यकर्ता की तरह काम करने की बात कहते हुए उपचुनाव में धांधली करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. महेंद्र भट्ट ने कहा कि केंद्रीय ऑब्जर्वर बागेश्वर उपचुनाव में बीजेपी के कार्यकर्ताओं को लगातार परेशान कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह अधिकारियों पर दबाव बनाकर बीजेपी को हराने का माहौल बना रहे हैं.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बागेश्वर में चल रहे उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की है. महेंद्र भट्ट का कहना है कि जिस केंद्रीय ऑब्जर्वर को चुनाव आयोग ने बागेश्वर में उपचुनाव के लिए भेजा है, वह बागेश्वर में बीजेपी को हराने के लिए कम कर रहा हैं. उनका कहना है कि लगातार भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है.

महेंद्र भट्ट का कहना है कि बागेश्वर में अधिकारियों को दबाव में लेकर बीजेपी को हराने के लिए प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल चुनाव आयोग से भारतीय जनता पार्टी ने मांग की है कि जल्द से जल्द उपचुनाव से पहले केंद्रीय ऑब्जर्वर को बदल दिया जाए, इसके लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है और चुनाव आयोग में जाकर शिकायत की है.

बता दें कि इस प्रकार का यह पहला मामला सामने आया है, जब बीजेपी इस प्रकार की शिकायत कर रही है क्योंकि केंद्रीय ऑब्जर्वर को लेकर के अभी तक सत्ताधारी दल को शिकायत करते हुए नहीं देखा गया है. अब भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की ओर से शिकायत करने के बाद कांग्रेस कह रही है कि भारतीय जनता पार्टी बागेश्वर चुनाव हार रही है और हार की बौखलाहट में इस प्रकार के आरोप लगा रही है.





मुख्य समाचार

रोहिणी ब्लास्ट के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट, पढ़ें 10 बड़े अपडेट

दिवाली से पहले देश की राजधानी दिल्ली में हुए...

Topics

More

    रोहिणी ब्लास्ट के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट, पढ़ें 10 बड़े अपडेट

    दिवाली से पहले देश की राजधानी दिल्ली में हुए...

    Ind Vs Nz: न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से जीता बेंगलुरु टेस्ट, सीरीज में ली 1-0 की लीड

    न्यूजीलैंड ने भारत को बारिश से प्रभावित रहे बेंगलुरु...

    Related Articles