उत्‍तराखंड

चुनी हुई सरकार की तुलना अंग्रेजो से करना कांग्रेस की निम्न मानसिकता : कौशिक

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक
Advertisement

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि कांग्रेस हमेशा देश के खिलाफ बोलने वालोंं के साथ रही है. उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक में चाहे सेना से सुबूत माँगने का हो या चीन सीमा पर विरोधियो की भाषा बोलने अथवा वैक्सीन का विरोध हो कांग्रेस का यह इतिहास हमेशा विरोध का रहा है. कांग्रेस का देश विरोधी ताकतों के साथ खड़ा होना और देश विरोधी भाषा बोलने की फितरत हो गई है.

उन्होंने कहा कि एक चुनी हुई सरकार की तुलना अंग्रेजो से करना कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है. लोकतंत्र में वैचारिक मतभेद और असहमति अलग विषय है. किसी से असहमत होना अपना अधिकार है, लेकिन जनता के खिलाफ बोलना और जनता के खिलाफ खड़ा होना उचित नहीं है.

चुनी हुई सरकार जनता का जनादेश होता है. उत्तराखंड की जनता ने भाजपा को 57 सीटें दी है और उतराखंड की जनता की तुलना अंग्रेजो से करना छोटी मानसिकता है. जनता ने जो जनादेश दिया है उसके अपमान करने का कोई अधिकार कांग्रेस को नहीं है.

Exit mobile version