देहरादून: कौशिक ने दिए कार्यकर्ताओ को ज़ीरो ग्राउंड पर उतरने के निर्देश, प्रदेश मुख्यालय में खुलेगा आपदा राहत सहायता केंद्र

देहरादून|भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन ने प्रदेश में ऐसी दैवीय आपदा ब्यौरा लेते हुए पार्टी कार्यकर्ताओ तत्काल जीरो ग्राउंड पर उतरकर आपदा राहत कार्यों में जुटने के लिए कहा गया है. प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक एवं प्रदेश महामंत्री संग़ठन अजेय के निर्देशानुसार भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आपदा राहत सहायता केंद्र खोलने के निर्देश दिए जिसमे प्रदेश उपाध्यक्ष खिलेंद्र चौधरी, प्रदेश मंत्री राजेन्द्र भंडारी भाजपा आपदा प्रबंधन विभाग के सह -सयोंजक कुंवर जपेंद्र सिंह एवं धन सिंह धामी को कंट्रोल रूम की जिम्मेदारी दी गई है.

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देशानुसार भाजपा के सभी कार्यक्रमों को अग्रिम आदेशो तक स्थगित करते हुए सभी सांसदों , विधायकों , पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को ग्राउंड जीरो पर जाकर आपदा राहत कार्यों में जुटने के लिए कहा गया है.

चौहान ने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व व प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार पार्टी तत्काल आपदा ग्रस्त क्षेत्र में आपदा प्रभावित परिवारों के मध्य में जाकर राशन कीट सहित अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराएगी.

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री संग़ठन अजेय जी प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार की हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि पार्टी के सभी कार्यक्रम अग्रिम आदेशो तक स्थगित करते हुए सभी कार्यकर्ताओं को आपदा राहत कार्यों में जुटने के लिए कहा गया है. पार्टी द्वारा आपदा प्रभावितों की सहायता के लिए कंट्रोल रूम के निम्न नंबर जारी किए गए है.

वहीं, संयुक्त किसान मोर्चा ने अपने जवाब में कहा कि यदि उसे जंतर-मंतर अथवा रामलीला मैदान में प्रदर्शन करने की इजाजत मिलती है तो वह सड़क पर अपना अवरोध खत्म कर देगा. एसकेएम ने दावा किया कि राजधानी दिल्ली में गत 26 जनवरी को हुई हिंसा सरकार द्वारा ‘प्रायोजित’ थी.

मुख्य समाचार

मुज़फ्फरनगर में मुस्लिम युवती से बदसलूकी और हिंदू युवक की पिटाई, 6 आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जिले में एक शर्मनाक घटना...

विज्ञापन

Topics

    More

    तेलंगाना ने SC श्रेणीकरण लागू करने में हासिल की पहली सफलता, आदेश जारी

    तेलंगाना सरकार ने अनुसूचित जातियों (SC) के भीतर उप-श्रेणियों...

    तीन राज्यों में सर्च ऑपरेशन के बाद केरल से बेंगलुरु छेड़छाड़ आरोपी गिरफ्तार

    ​बेंगलुरु में 3 अप्रैल 2025 की रात सुड्डगुंटेपल्या इलाके...

    Related Articles