उत्तराखंड में भाजपा ने 10 विधायकों का काटा टिकट, सिंगर जुबिन नौटियाल के पिता को बनाया प्रत्याशी

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने आज अपने 59 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. इनमें कई ऐसे नाम है जो लिस्ट से गायब हैं. बता दें कि भाजपा की जारी कई प्रत्याशियों में से मौजूदा 10 विधायकों को टिकट नहीं दिया गया है.

सबसे पहले उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी की बेटी ऋतु खंडूरी को टिकट नहीं दिया गया है. वह यमकेश्वर सीट से विधायक थीं.

उनका टिकट काटकर बीजेपी ने इस सीट से रेणु बिष्ट को प्रत्याशी बनाया है. वहीं भाजपा के दबंग विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन का भी पत्ता साफ कर दिया गया है. उनके स्थान पर उनकी पत्नी कुंवर रानी देवयानी को टिकट दिया गया है.

वहीं बॉलीवुड के प्रसिद्ध सिंगर जुबिन नौटियाल के पिता रामशरण नौटियाल को भाजपा ने चकराता सीट से टिकट दिया है. अल्मोड़ा से विधायक रघुनाथ सिंह चौहान का टिकट काटा गया है.

इस सीट से कैलाश शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है. इसी तरह द्वाराहाट से विधायक रहे महेश नेगी का भी टिकट कटा है. उन पर एक महिला ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे. उनकी जगह अनिल शाही को टिकट मिला है.

वहीं दूसरी ओर भाजपा ने इन प्रत्याशियों पर भी दांव लगाया है. पुरोला से आज ही बीजेपी में शामिल हुए दुर्गेश्वर लाल को टिकट दिया गया है. उन्होंने 2017 में निर्दलीय चुनाव लड़ा था और खुद को देवताओं का प्रत्याशी बताया था.

चुनाव में उन्हें हार मिली थी. बाद वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे. इसके अलावा पिछले दिनों कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आई सरिता आर्य को भी नैनीताल सीट से टिकट दिया गया है. वह कांग्रेस में अपने टिकट को लेकर आश्वस्त नहीं थी. इसके बाद उन्होंने बीजेपी का दामन थामा था.

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

More articles

Latest article