करें मताधिकार: उत्तराखंड में बंपर वोटिंग, जानें किस जिले में पड़े कितने मत

चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद उत्तराखंड में आज सुबह आठ बजे से मतदान की शुरुआत हो गई. अपनी सरकार चुनने के लिए सुबह से ही बूथ केंद्रों पर लंबी लाइनें देखी जा रही है. इसके साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए युवाओं में भी जोश दिखाई दे रहा है.

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान बंपर वोटिंग हो रही है. शाम 5 बजे तक 59.37 फीसदी मतदान हो चुका है. जबकि बूथों पर अभी भी लंबी लंबी कतारें लगी हुई हैं.

उत्तराखंड में 5 बजे तक वोटिंग
हरिद्वार में 67.58 फीसदी,जो कि सबसे अधिक है. इसके अलावा अल्मोड़ा 50.65, पौड़ी में 51.93, पिथौरागढ़ में 57.49, बागेश्वर में 57.83, चमोली में 59.28, चंपावत में 56.97, देहरादून में 59.81, नैनीताल में 63.12, रुद्रप्रयाग में 66.36, टिहरी में 52.66, ऊधमसिंह नगर में 65.13 और उत्तरकाशी में 65.55 प्रतिशत मतदान हुआ है.

हम आपको सभी विधानसभाओं का वोटिंग प्रतिशत बता रहे हैं.

अल्मोड़ा जिले की 6 विधानसभाओं का हाल
1- अल्मोड़ा विधानसभा सीट में अब तक 57.08 फ़ीसदी मतदान
2- जागेश्वर विधानसभा सीट में 52.60 फ़ीसदी मतदान
3- द्वाराहाट विधानसभा सीट में 50.20 फ़ीसदी मतदान
4- रानीखेत विधानसभा सीट में 48.60 फ़ीसदी मतदान
5- सल्ट विधानसभा सीट में 41 फ़ीसदी मतदान
6- सोमेश्वर विधानसभा सीट में अब तक 55 फ़ीसदी मतदान

चमोली जिले की 3 विधानसभा सीटों का ताजा अपडेट
1- कर्णप्रयाग विधानसभा सीट में 58.65 फ़ीसदी मतदान
2- थराली विधानसभा सीट में 56.81 फ़ीसदी मतदान
3- बद्रीनाथ विधानसभा सीट मैं 62.34 फ़ीसदी मतदान

चंपावत जिले की 2 विधानसभा सीटों का ताजा अपडेट
1- चंपावत विधानसभा सीट में अब तक 59.89 प्रतिशत मतदान
2- लोहाघाट विधानसभा सीट में अब तक 54.36 फीसदी मतदान

टिहरी गढ़वाल जिले में 6 विधानसभा सीटों का ताजा अपडेट
1- घनसाली में 47 फ़ीसदी मतदान
2- टिहरी में 51.20 फ़ीसदी मतदान
3- देवप्रयाग में 50.10 फ़ीसदी मतदान
4- धनोल्टी में 61.01 फ़ीसदी मतदान
5- नरेंद्र नगर में 58.03 फ़ीसदी मतदान
6- प्रताप नगर में 49.01 फीसदी मतदान

उत्तरकाशी की 3 विधानसभा सीटों का ताजा अपडेट
1- गंगोत्री में 64.69 फ़ीसदी मतदान
2- यमुनोत्री में 65.80 फ़ीसदी मतदान
3- पुरोला में 66.30 फ़ीसदी मतदान

पिथौरागढ़ जिले की 4 विधानसभा सीटों का ताजा अपडेट
1- गंगोलीहाट में 52.50 फ़ीसदी मतदान
2- डीडीहाट में 60.80 फ़ीसदी मतदान
3- धारचूला में 59 फ़ीसदी मतदान
4- पिथौरागढ़ में 58.46 फ़ीसदी मतदान

पौड़ी गढ़वाल की 6 विधानसभा सीटों का ताजा अपडेट
1- कोटद्वार में 60.83 फ़ीसदी मतदान
2- चौबट्टाखाल में 43.49 फ़ीसदी मतदान
3- पौड़ी में 48.97 फ़ीसदी मतदान
4- यम्केश्वर में 51.69 फ़ीसदी मतदान
5- लैंसडाउन में 46.06 फ़ीसदी मतदान
6- श्रीनगर में 56.85 फ़ीसदी मतदान

बागेश्वर जिले की 2 विधानसभा सीटों का ताजा अपडेट
1- बागेश्वर में 58.18 फ़ीसदी मतदान
2- कपकोट में 57.42 फ़ीसदी मतदान

रुद्रप्रयाग की 2 विधानसभा सीटों का ताजा अपडेट
1- केदारनाथ में 63.16 फ़ीसदी मतदान
2- रुद्रप्रयाग में 57.93 फ़ीसदी मतदान

देहरादून की 10 विधानसभा सीटों का हाल
1- चकराता में अब तक 66.34 फीसदी वोटिंग हुई है
2- विकासनगर सीट में अब तक 69.24 फीसदी वोटिंग हुई है
3- सहसपुर विधानसभा सीट पर अब तक 67.44 फीसदी वोटिंग
4- रायपुर विधानसभा सीट पर 59.19 फीसदी वोटिंग
5- धर्मपुर विधानसभा सीट पर 54.54 फीसदी वोटिंग
6- राजपुर में अब तक 54.20 फीसदी वोटिंग
7- देहरादून कैंट में अब तक 53.40 फीसदी वोटिंग
8- मसूरी विधानसभा सीट पर अब तक 59 फीसदी वोटिंग
9- डोईवाला सीट पर अब तक 61 फीसदी वोटिंग
10- ऋषिकेश सीट पर अब तक 57 फीसदी वोटिंग

हरिद्वार जिले की 11 विधानसभा सीटों का ताजा अपडेट
1- खानपुर में 73.32 फ़ीसदी मतदान
2- ज्वालापुर में 73.36 फ़ीसदी मतदान
3- झबरेड़ा में 69 फ़ीसदी मतदान
4- पिरान कलियर में 69.37 फ़ीसदी मतदान
5- बीएचईएल रानीपुर में 65.77 फ़ीसदी मतदान
6- भगवानपुर में 71.20 फ़ीसदी मतदान
7- मंगलौर में 64.70 फ़ीसदी मतदान
8- रुड़की में 59.48 फ़ीसदी मतदान
9- लक्सर में 65.67 फ़ीसदी मतदान
10- हरिद्वार में 59.76 फ़ीसदी मतदान
11- हरिद्वार ग्रामीण में 72.25 फ़ीसदी मतदान

नैनीताल जिले की 6 विधानसभा सीटों का हाल
1- कालाढूंगी में अब तक 65.77 फीसदी मतदान
2- लालकुआं में अब तक 67.05 फीसदी मतदान
3- भीमताल में अब तक 62.01 फीसदी मतदान
4- हल्द्वानी में अब तक 63.25 फीसदी मतदान
5- नैनीताल में अब तक 53.2 फीसदी मतदान
6- रामनगर में 65.13 फीसदी मतदान हुआ है

अब मतदाताओं की भीड़ उमड़ रही है अब हम आपको 1 बजे उत्तराखंड के 13 जिलों का वोटिंग प्रतिशत
देहरादून में अब तक 34.45 फीसदी मतदान
उत्तरकाशी में अब तक 40.12 फीसदी मतदान
टिहरी में अब तक 32.59 फीसदी मतदान
रुद्रप्रयाग में अब तक 34.82 फीसदी मतदान
नैनीताल में अब तक 37.41 फीसदी मतदान
उधम सिंह नगर में अब तक 37.17 फीसदी मतदान
अल्मोड़ा में अब तक 30.37 फीसदी मतदान
पिथौरागढ़ में अब तक 29.68 फीसदी मतदान
बागेश्वर में अब तक 32.55फीसदी मतदान
हरिद्वार में अब तक 38.83 फीसदी मतदान
पौड़ी में अब तक 31.59 फीसदी मतदान
चमोली में अब तक 34.66 फीसदी मतदान
चंपावत में अब तक 33.82 फीसदी मतदान

11 बजे तक उत्तराखंड के 13 जिलों का वोटिंग प्रतिशत
देहरादून में अब तक 18.80 फीसदी मतदान
उत्तरकाशी में अब तक 16.79 फीसदी मतदान
टिहरी में अब तक 16.61 फीसदी मतदान
रुद्रप्रयाग में अब तक 19.39 फीसदी मतदान
नैनीताल में अब तक 20.63 फीसदी मतदान
उधम सिंह नगर में अब तक 20.54 फीसदी मतदान
अल्मोड़ा में अब तक 15.04 फीसदी मतदान
पिथौरागढ़ में अब तक 14.96 फीसदी मतदान
बागेश्वर में अब तक 16.6 फीसदी मतदान
हरिद्वार में अब तक 22.41 फीसदी मतदान
पौड़ी में अब तक 16.46 फीसदी मतदान
चमोली में अब तक 17.58 फीसदी मतदान
चंपावत में अब तक 17.88 फीसदी मतदान

वहीं निर्वाचन आयोग ने राजधानी देहरादून में कई मतदान केंद्रों को खूब आधुनिक तरीके से सजाया है. वहीं यूपी में भी दूसरे चरण के 9 जिलों में 55 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इसके साथ गोवा में भी एक चरण के लिए 40 सीटों के लिए सुबह से ही मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए लाइन लगी हुई है. उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है.

मतदान सुबह आठ बजे से शाम के छह बजे तक चलेगा. उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने भी देहरादून में मतदान किया. वहीं खटीमा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने परिवार के साथ वोट डाला. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई. राजनीतिक दलों के नेताओं ने राज्य की जनता से अपना मताधिकार करने की अपील की है.

उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के लिए राज्य के 82.66 लाख मतदाता सभी 70 सीटों के लिए मैदान में उतरे 632 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इनमें प्रमुख रूप से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल व आम आदमी पार्टी का मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किए गए कर्नल अजय कोठियाल समेत अन्य नेता शामिल हैं. भाजपा, कांग्रेस और आप के 70-70 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. बसपा के 60, सपा के 56 और उक्रांद के 46 प्रत्याशियों के अलावा 260 अन्य प्रत्याशी भी मैदान में हैं.




मुख्य समाचार

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजे: महायुति में जश्न, ईवीएम का रोना रो रहा विपक्ष

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभी तक महायुति का शानदार...

Topics

More

    Related Articles