उत्‍तराखंड

उत्तराखंड के आकाश मधवाल की आईपीएल में एंट्री, मुंबई इंडियंस के लिए हुआ चयन

आकाश मधवाल

उत्तराखंड के युवा क्रिकेट खिलाड़ी आकाश मधवाल का चयन आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए हो गया है. ‌हालांकि मुंबई इंडियंस आईपीएल मुकाबले में दौड़ से बाहर हो गई है. अब मुंबई इंडियंस बाकी बचे मैच औपचारिकता के रूप में ही खेलेगी.

इस दौरान आकाश मधवाल ने मुंबई इंडियंस में अपनी जगह बना ली है. मधवाल को बेस प्राइज 20 लाख रुपये में अपने खेमे में शामिल किया है. बता दें कि चोटिल सूर्यकुमार यादव की जगह आकाश मधवाल आगामी दो मैचों में मुंबई के लिए खेलते नजर आ सकते हैं.

28 साल के दाएं हाथ के मध्‍यम गति के तेज गेंदबाज हैं. उत्‍तराखंड की घरेलू टीम में उन्‍होंने साल 2019 में डेब्‍यू किया था. वो उत्‍तराखंड के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं. माधवाल सैय्यद मुश्‍ताक अली टी20 मैच खेल चुके हैं.

Exit mobile version