ताजा हलचल

चुनाव से पहले यूपी में कांग्रेस को झटका, विधायक अदिति सिंह ने दिया इस्तीफा

रायबरेली| गुरुवार को रायबरेली सदर विधानसभा सीट से विधायक अदिति सिंह ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. हालांकि, इससे पहले ही वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुकी हैं.

इसके बाद भी उनके कांग्रेस से इस्तीफा नहीं दिए जाने को लेकर तरह-तरह की चर्चा चल रही थी. इन तमाम चर्चाओं पर कांग्रेस नेता ने विराम लगा दिया है. अदिति सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपने इस्तीफे से संबंधित पत्र भेजा.

इसमें उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिए जाने की बात कही है. अदिति सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष से अपना इस्तीफा स्वीकार करने का अनुरोध किया है.

अदिति सिंह ने वर्ष 2017 में मोदी लहर के बाद भी रायबरेली सदर सीट पर कांग्रेस का हाथ मजबूत किया था. बाद में उनका झुकाव भाजपा की ओर हो गया.

Exit mobile version