ताजा हलचल

सीएम योगी ने लिया कोरोना टीके का पहला डोज, वैक्सीन को बताया पूरी तरह सुरक्षित

सीएम योगी
Advertisement

लखनऊ| सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना टीके का पहला डोज लिया है. सीएम को टीके का पहला डोज लखनऊ के सिविल अस्पताल में लगाया गया. टीकाकरण के बाद सीएम योगी ने देशवासियों को कोरोना वैक्सीन मुफ्त में उपलब्ध कराने के लिए पीएम मोदी का आभार जताया.

उन्होंने कहा कि ‘मैं उन सभी वैज्ञानिकों का अभिनंदन करता हूं जिन्होंने समय से भारत में दो वैक्सीन लॉन्च की. ये वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और हम सभी को ये वैक्सीन लगाना चाहिए.’

देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोविड-19 टीकाकरण अभियान तेजी के साथ चल रहा है. यूपी के कई मंत्री और नौकरशाह भी कोरोना टीके लगवा चुके हैं. भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, कानून मंत्री ब्रजेश पाठक, शिवपाल सिंह यादव एवं बीएसपी अध्यक्ष मायावती टीका लगवाने वालों में शामिल हैं.

हाल के दिनों में यूपी में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों तेजी देखी गई है. रविवार को राज्य में चार हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए, जबकि महामारी से 31 लोगों की मौत हुई.

राज्य में गंभीर हो रही महामारी की स्थिति को देखते हुए सीएम योगी ने अधिकारियों को सतर्कता बरतने की हिदायत दी है. इस कड़ी में मुख्‍य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को कोविड-19 रोगियों और उनके संपर्कों की सतत निगरानी के लिए आदेश जारी किया है.

मुख्‍य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी द्वारा प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षक, मुख्‍य चिकित्‍साधिकारी समेत अन्‍य अधिकारियों को जारी आदेश के अनुसार जिला निगरानी अधिकारी (डीएसओ) को प्रतिदिन कोविड-19 के मामलों की जानकारी जिला प्रतिरक्षण अधिकारी को उपलब्‍ध कराने की जिम्मेदारी दी गई है. जिला प्रतिरक्षण अधिकारी निरुद्ध जोन में निगरानी के लिए नोडल अधिकारी होंगे.

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1378903963697770506



Exit mobile version