ताजा हलचल

बीजेपी को एक और बड़ा झटका, योगी कैबिनेट से दारा सिंह चौहान ने दिया इस्तीफा- कल स्वामी प्रसाद मौर्य ने छोड़ा था मंत्री पद

0
दारा सिंह चौहान

यूपी से बड़ी खबर आ रही है. योगी सरकार में मंत्री दारा सिंह चौहान ने इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले मंगलवार को स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंत्री पद से इस्तीफा देकर बीजेपी छोड़ दी थी. उनके अलावा 3 और विधायकों ने पार्टी छोड़ी थी. अब आज दारा सिंह चौहान ने इस्तीफा दे दिया है.

बीजेपी नेता दारा सिंह चौहान ने राज्यपाल को इस्तीफा देते हुए लिखा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मंत्रिमंडल में वन, पर्यावरण और जंतु उद्यान मंत्री के रूप में मैंने पूरे मनोयोग से अपने विभाग की बेहतरी के लिए कार्य किया, किंतु सरकार की पिछड़ों, वंचितों, दलितों, किसानों और बेरोजगार नौजवानों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के साथ-साथ पिछड़ों और दलितों के आरक्षण के साथ जो खिलवाड़ हो रहा है, उससे आहत होकर मैं उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल से इस्तीफा देता हूं.

दारा सिंह के इस्तीफे पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा कि परिवार का कोई सदस्य भटक जाए तो दुख होता है, जाने वाले आदरणीय महानुभावों को मैं बस यही आग्रह करूंगा कि डूबती हुई नाव पर सवार होने से नुकसान उनका ही होगा. बड़े भाई श्री दारा सिंह जी आप अपने फैसले पर पुनर्विचार करिए.

इस्तीफे के बाद दारा सिंह ने कहा कि बीजेपी ने दलितों, पिछड़े समुदायों के समर्थन से सरकार बनाई थी, लेकिन उनकी अच्छी तरह से सेवा नहीं की गई, इसलिए मैंने इस्तीफा दे दिया. अगला कदम यह होगा कि मैं अपने समाज के लोगों के साथ चर्चा करूं और फिर भविष्य को देखते हुए कदम उठाऊं.



NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version