ताजा हलचल

यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं भी हुई रद, बैठक के बाद सीएम योगी ने किया फैसला

सांकेतिक फोटो

कोरोना वायरस के चलते उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने अपनी 12वीं की परीक्षा भी रद कर दी है. सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के साथ हुई उच्चस्तरीय बैठक के बाद ये फैसला लिया गया. इस बैठक में शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी भी शामिल हुए थे.

बैठक के बाद डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने इसका ऐलान किया. बता दें कि इससे पहले सीबीएसई ने भी 12वीं की परीक्षाएं रद करने का एलान किया था . सीएम योगी ने इस फैसले का स्वागत किया था. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि यूपी बोर्ड की परीक्षाएं भी रद की जा सकती हैं. बैठक के बाद डिप्टी सीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में कुछ समय लग सकता है.

इस वजह से पीएम नरेंद्र मोदी ने अलग-अलग प्रदेशों की समीक्षा की थी. जिसके बाद केंद्र सरकार ने सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद कर दिया था. आज हमने यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं रद करने का फैसला लिया है.

छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. बता दें कि सीबीएसई के बाद राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात और हरियाणा ने भी पहले ही अपनी 12वीं की परीक्षा रद कर दी है.

Exit mobile version