कुमाऊं अल्‍मोड़ा

उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट जारी, इस ऑफिशियल वेबसाइट पर करें चेक

0
सांकेतिक फोटो

पिछले साल नवंबर में आयोजित हुई उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूटीईटी) का परीक्षा परिणाम मंगलवार शाम को जारी कर दिया गया है. यूटीईटी के रिजल्ट का राज्य के परीक्षार्थी पिछले काफी समय से इंतजार कर रहे थे.

लेकिन उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव और आचार संहिता लगने की वजह से इसका परिणाम आने में देरी हुई. ‌ बता दें कि इस बार भी उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों का प्रतिशत कम है. यूटीईटी प्रथम का उत्तीर्ण प्रतिशत 20.20 जबकि यूटीईटी द्वितीय का 17.81 प्रतिशत रहा.

परिणाम को विभाग ने वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पर अपलोड कर दिया है. अभ्यर्थी अपना रिजल्ट वेबसाइट पर विजिट कर देख सकते हैं. उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा यूटीईटी का परिणाम उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर ने जारी कर दिया है.

बता दें कि परीक्षा 26 नवंबर 2021 को उत्तराखंड के 29 शहरों के 178 केंद्रों पर आयोजित हुई थी. प्राइमरी में 20.20 और यूटीईटी जूनियर में 17.81 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version