ताजा हलचल

कोरोना की चपेट में आए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप

वाशिंगटन|…. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पत्नी मेलानिया ट्रंप कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनों व्हाइट हाउस में ही क्वारैंटाइन हो गए हैं.

गुरुवार को ट्रंप की सीनियर एडवाइजर होप हिक्स कोविड संक्रमित पाई गईं थीं. पिछले दिनों उन्होंने राष्ट्रपति के साथ कई यात्राएं की थीं.

इसके बाद राष्ट्रपति और उनकी पत्नी का भी कोरोना टेस्ट किया गया था. शुक्रवार को इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. खबर सामने आने के बाद ट्रंप सेल्फ आइसोलेट हो गए थे और टेस्ट कराया था.

फॉक्स न्यूज़ से बातचीत में ट्रंप ने कहा- ‘हां वे कोरोना पॉजिटिव पाई गयीं हैं. मुझे बस अभी इसकी जानकारी मिली है. वे बेहद जुझारू और मेहनती औरत हैं.

वे अक्सर मास्क पहने ही नज़र आती हैं लेकिन फिर भी पॉजिटिव पाई गयीं हैं. मैं भी जल्द ही टेस्ट कराऊंगा.

हमने बीते दिनों में काफी वक़्त साथ में गुजारा है, मेलेनिया ने भी टेस्ट कराया है. अगर हमें क्वारंटीन होने के लिए कहा आया तो हम ऐसा ज़रूर करेंगे.

अभी इस बारे में कुछ भी साफ़ नहीं कहा जा सकता.’ ट्रंप ने कहा कि वे बस टेस्ट कराने ही जा रहे हैं.

ख़बरों के मुताबिक होप ने ट्रंप के साथ कई बार यात्रा की थी और और व्हाइट हाउस के कई अन्य अफसरों और एयरफ़ोर्स वन के पूरे स्टाफ का टेस्ट भी कराया जा सकता है.

राष्ट्रपति के करीबी जेरार्ड कुशनर, डैन स्कैविनो और निकोलस लूना भी क्वारंटीन हो सकते हैं.


Exit mobile version