ताजा हलचल

पाक सुप्रीम कोर्ट ने दिया डेनियल पर्ल के हत्यारे की रिहाई आदेश, अमेरिका ने जताई नाराजगी

अहमद उमर शेख और डेनियल पर्ल (फाइल फोटो)
Advertisement

इस्लामाबाद|… गुरुवार को पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने अमेरिकी जर्नलिस्ट डेनियल पर्ल की हत्या के मुख्य आरोपी उमर सईद शेख को रिहा करने का आदेश दिया. कोर्ट ने सिंध सरकार की ओर से रिहाई के खिलाफ दायर याचिका खारिज कर दी.

इस मामले में व्हाइट हाउस ने सख्‍त नाराजगी जताई है. मुख्‍य प्रवक्‍ता जेन साकी ने कहा है कि ‘जो बाइडेन प्रशासन पाकिस्‍तान के इस फैसले से नाराज है.’

यह कहते हुए कि आतंकवाद से पीड़ित लोग हर जगह हैं, उन्‍होंने पाकिस्‍तान की सरकार से इस मामले में कानूनी विकल्पों की समीक्षा करने की मांग की.

भारत ने भी इस फैसले को न्याय के साथ मजाक बताया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि यह मामला पाकिस्तान के आतंकवाद से निपटने के इरादे को दिखाता है.

द वॉल स्ट्रीट जर्नल के जर्नलिस्ट पर्ल की 2002 में अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी. वह दक्षिण एशिया ब्यूरो के चीफ थे और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और अल-कायदा के बीच रिश्ते पर स्टोरी कर रहे थे.

इसी दौरान उनका अपहरण कर लिया गया था. डेनियल पर्ल का सिर कलम करने का वीडियो बनाकर अमेरिका के दूतावास में भेजा गया था. इस मामले में शेख को 2002 में ही गिरफ्तार किया गया था. ट्रायल कोर्ट ने उसे मौत की सजा सुनाई थी.

Exit mobile version