UPTET Result 2021-22: यूपीटीईटी 2021 रिजल्ट घोषित, प्राइमरी में 38 प्रतिशत अपर प्राइमरी में 28 प्रतिशत पास

यूपीटीईटी रिजल्ट अधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर ऑनलाइन मोड में जारी कर दिया गया है. प्राइमरी में 38 फीसदी और अपर प्राइमरी में 28 फीसदी अभ्यर्थी हुए उत्तीर्ण हुए हैं. सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने रिजल्ट घोषित किया है.

प्राथमिक स्तर पर 4 लाख 43 हजार 598 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं. उच्च प्राथमिक स्तर पर 2 लाख 16 हजार 994 परीक्षार्थी हुए उत्तीर्ण हैं.

प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 12 लाख 91 हजार 628 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. जिनमें से 11 लाख 47 हजार 90 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी.
उच्च प्राथमिक स्तर के लिए 8 लाख 73 हजार 553 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 7 लाख 65 हजार 921 परीक्षार्थियों ने टीईटी परीक्षा दी थी.

पिछले साल की तुलना में बेहतर रिजल्ट
पिछले साल प्राथमिक स्तर पर 34-35 फीसदी और उच्च प्राथमिक स्तर में 11 फीसदी अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित हुए थे. इस बार अभी तक टीईटी को लेकर में कोई रिट याचिका भी नहीं हुई है.

यूपीटीईटी परिणाम 2022 की जांच करने के लिए, छात्रों को ईमेल आईडी और पासवर्ड के साथ वैध लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें. लॉग इन करने के बाद यूपी टीईटी स्कोरकार्ड 2021-22 डाउनलोड करें.

यूपीटेट कटऑफ और पासिंग मार्क्स
जनरल और ईडबल्यूएस – 60 फीसदी (90 नंबर)
अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) – 55 फीसदी (82.5 नंबर)
अनुसूचित जाति (एससी) 55 फीसदी (82.5 नंबर)
अनुसूचित जनजाति (एसटी) 55 फीसदी (82.5 नंबर)

ऐसे चेक करें यूपीटीईटी 2021 रिजल्ट
स्टेप-1: आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर विजिट करें.
स्टेप-2: यहां रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप-3: रिजल्ट का पीडीएफ कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देगा.
स्टेप-4: रिजल्ट का पीडीएफ डाउनलोड कर लें और रिजल्ट चेक कर लें.

मुख्य समाचार

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजे: महायुति में जश्न, ईवीएम का रोना रो रहा विपक्ष

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभी तक महायुति का शानदार...

Topics

More

    Related Articles