करियर

यूपीएससी ने जारी किया सिविल सेवा परीक्षा 2020 का संशोधित इंटरव्यू शेड्यूल, ऐसे करें चेक

सांकेतिक फोटो

9 जून को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 का संशोधित इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया है. आयोग 2 अगस्त से सिविल सेवा परीक्षा 2020 के लिए इंटरव्यू आयोजित करेगा.

पहले यूपीएससी सीएसई 2020 साक्षात्कार 26 अप्रैल से आयोजित होने वाला था, लेकिन देश में कोविड 19 मामलों में वृद्धि के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. यूपीएससी मुख्य परीक्षा 2020 का परिणाम 23 मार्च को घोषित किया गया था.

उम्मीदवारों के लिए यूपीएससी सीएसई साक्षात्कार के एडमिट कार्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट https://www.upsc.gov.in और https://www.upsconline.in पर उपलब्ध कराए जाएंगे. यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर साक्षात्कार के लिए नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं.

Exit mobile version