संघ लोक सेवा आयोग ने 27 जून को होने वाली सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित कर दिया है. अब इस परीक्षा को 10 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने ये फैसला खतरनाक कोविड स्थिति को देखते हुए लिया है.
बता दें कि आयोग तीन चरणों में सालाना सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता है – प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार. ये परीक्षा भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारियों का चयन करने के लिए आयोजित की जाती है.
आयोग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, “कोविड -19 से पनपी मौजूदा परिस्थितियों के कारण, संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2021 को टाल दिया है, जो 27 जून, 2021 को आयोजित की जानी थी. अब, यह परीक्षा 10 अक्टूबर 2021 को आयोजित की जाएगी.”
बता दें कि यूपीएससी प्रिलिम्स 2021 का आयोजन 27 जून को न हो इसके लिए छात्र ट्विटर पर #UPSCexampostpone के जरिए अपनी बात रख रहे थे.