करियर

UPSC CAPF 2022: केंद्रीय सुरक्षा बलों के कई पदों पर बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

0

संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी की ओर से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को शुरू कर दिया है. इन पदों के लिए आवेदन की लास्ट डेट 10 मई, 2022 रखी गई है.

आधिकारिक अपडेट अधिसूचना के अनुसार सीमा सुरक्षा बल (BSF ) में 66 और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में 29 खाली पड़ी वैकेंसी के लिए भर्तियां की जानी हैं.

इसके अलावा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में भी 62 वैकेंसी, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) में 14 रिक्तियां, और सशस्त्र सीमा बल (SSB) के तहत 82 वैकेंसी की भर्ती नोटिस में घोषणा की गई थी. इन भर्ती के लिए परीक्षा 7 अगस्त, 2022 को 45 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.

पात्रता मानदंड विनिर्देशों में कहा गया है कि उम्मीदवार के पास सरकार की ओर से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय यानी यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. आयु सीमा के तहत फिट होने के लिए उम्मीदवारों की आयु 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि यानी लास्ट डेट 10 मई, 2022 रखी गई है.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version