ताजा हलचल

यूपी लोकसेवा आयोग ने घोषित किया पीसीएस-2018 का परिणाम, टॉप थ्री पोजिशन पर लड़कियां काबिज

0
सांकेतिक फोटो


लखनऊ| शुक्रवार को यूपी लोक सेवा आयोग ने पीसीएस- 2018 के परिणामों की घोषणा कर दी है. परिणाम आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है. कुल 988 पदों के लिए हुई इस भर्ती में 976 अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से सफल घोषित किया गया है.

यूपीपीसीएस-2018 की फाइनल परीक्षा में लड़कियों ने अपना झंडा बुलंद किया है. टॉप थ्री पोजिशन पर लड़कियां काबिज हैं. पानीपत की अनुज नेहरा ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में टॉप किया है. गुरुग्राम की संगीता राघव दूसरे और मथुरा की ज्योति शर्मा को तीसरा स्थान मिला है.

यूपी लोक सेवा आयोग ने दो अहम परीक्षाओं के प्रवेश-पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. अभ्यर्थी वहां से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. आयोग समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ-एआरओ) 2016 की प्रारंभिक लिखित परीक्षा 20 सितंबर को करा रहा है. पीसीएस 2019 की मुख्य परीक्षा 22 सितंबर से शुरू हो रही है. दोनों परीक्षाओं के प्रवेश-पत्र वेबसाइट पर अपलोड हैं.


पीसीएस 2018 टॉपर
रैंक नाम निवास
1 अनुज नेहरा पानीपत, हरियाणा
2 संगीता राघव गुरुग्राम, हरियाणा
3 ज्योति शर्मा मथुरा, उत्तर प्रदेश
4 विपिन कुमार जालौन, उत्तर प्रदेश
5 कर्मवीर केशव पटना, बिहार

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version