रविवार को यूपी में तीसरे चरण के लिए मतदान हुआ. इसमें 16 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग हुई. तीसरे चरण में यूपी के तीन क्षेत्रों पश्चिमी यूपी, अवध और बुंदेलखंड में मतदान हुआ.
इसमें पश्चिमी यूपी के फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, कासगंज और हाथरस की 19 सीटों के अलावा अवध क्षेत्र के कानपुर, कानपुर देहात, औरैया, फर्रुखाबाद, कन्नौज और इटावा की 27, तो बुंदेलखंड के झांसी, जालौन, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा जिले की 13 विधानसभा सीटें शामिल हैं.
यूपी में तीसरे दौर ( में 2.16 करोड़ मतदाताओं ने 627 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद कर दी. इस चरण के मतदान में सबसे बड़ा नाम यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का रहा. वह करहल विधानसभा सीट से मैदान में हैं. केंद्रीय मंत्री और आगरा के सांसद एसपी सिंह बघेल मैनपुरी की करहल सीट से अखिलेश यादव के खिलाफ मैदान में हैं.